Skip to main content

कैंसर (Fighting back is way better than accepting the fate )

यहाँ पर मै कैंसर पर अपना द्दृष्टिकोण देने जा रहा हूँ 
 भारत मै कैंसर और लाइफस्टाइल से रिलेटेड बीमारियाँ बहुत तेजी से बढ़ रही हैं,जबकि इन बिमारियों से लड़ने का जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर और इलाज़ की बहुत कमी है| 

 कैंसर इतना व्यापक हो गया है की हमारे आसपास कोई न कोई इससे लड़ता हुआ दिखाई पड़ता है| कैंसर ऐसी बीमारी है जिससे मिडिल क्लास और बिलो पावर्टी लाइन वाले परिवार मै ना केवल रोगी बल्कि पूरा परिवार ही बिखर जाता है, बर्बाद हो जाते हैं| 

 यहाँ पर मै कैंसर क्या होता है कैसे होता है क्यूँ होता है इसके बारे मै बात नही करने वाला बल्कि मै इस बारे मै बात करूंगा की इसको कैसे मैनेज किआ जाये क्यूंकि बीमारी तो किसी को भी हो सकती है लेकिन उसका इलाज़ कैसे किआ जाये बिमार का मनोबल कसे बनाये रखे ये सब चीजे भुत हे जरुरी हैं|


 परिवार और रिस्ते नातेदार भी  अगर जिम्मेदार हो तोतो बीमारी इतने भारी
 नही लगती दुनिया म भुत से लोघ्मसे भी अभागे हैं उनको देखने वाला कोई नही है फिर भी कैसे न कैसे वो लोग जी रहे हैं फिर आप्कोतो परिवार का साथ होगा ही फिर क्यों ज्यादा चिंता करने | थोड़ी भुत चिंता तो करनी ही पडती है वरना काम नही बनता| 


कैंसर से रिलेटेड सबसे बड़ी समस्या ये है की इसका कोई इलाज़ नही हैं, और इसके लिए जो भी थेरेपी की जाती हैं उनका खर्चा बहुत हे महंगा है , जो की एक गरीब और लोअर मिडिल क्लास फैमिलीज़ की पहुंच से भुत हे बहार है

 भारत मै  सरकार ने लोगों को किफायती इलाज़ देने के लिए बहुत से कदम उठाये तो हैं लेकिन सरकारी हॉस्पिटल्स मै लगी भीड़ मै लाइन इतने लम्बी और स्त्रेस्स्फुल होती है की लोग लोग और डॉक्टर्स दोनों को हिम्मत हारते हुए देखा है| डोक्टर और पेशेंट्स दोनों को देखकर दया आती और सबके भाग्य पर भी दया आती है| 
प्राइवेट हॉस्पिटल मै डोक्टर आसानी से मिल जाते हैं लेकिन उतनी मोती रकम भी जेब मै होनी चाहिए| यहाँ पर फिर बात जागरूक होने की भी है|

 भारत मै लोग घर बनाने के लिए , जमीने खरीदने के लिए पैसे तो बचाते रहेंगे लेकिन एक फॅमिली हेल्थ इन्सुरांस नही लेंगे| लोअर मिडिल क्लास को क्रिटिकल इलनेस का फॅमिली हेल्थ इन्सुरांस ले लेना चाहिए ताकि जब को उनका नियर डिअर की हेल्थ क्राइसिस मैं हो तो उनका अच इलाज़ मिल सकी, वही दूसरी और सरकार को गरीबो के लिए न सिर्फ pmjay जैसे और भी योजनाये लागू करने चाहिए बल्कि फ्री वार्षिक हेल्थ चेक अप और उनको लगातार बेहतर स्वस्थ्य के लिए जागरूक करना चाहिए | कैंसर जैसे क्रिटिकल इलनेस का इलाज़ सिर्फ ड्रग्स से नही होता है, इससे लड़ने के लिए उस परिवार की मदद के लिए लोगों को वालंटियर होना चाहिए| क्यूंकि इससे पूरा परिवार हे चिंता मै रहता हैं कैंसर मै हम क्या मैनेज कर सकते हैं|

Cancer is such a disease which can torment's your soul if you have not done the best you could you have 

Comments

Popular posts from this blog

Yoga gone international

Walking with Aroma and Energy: The Influence of Yoga ॐ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः। स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः। स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः। स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ Yoga, an ancient practice that encompasses physical postures, breath control, and meditation, has the remarkable ability to infuse our daily lives with a unique aroma and energy. As a devoted practitioner, I have experienced firsthand the transformative effects of yoga, not only on my mat but also as I navigate the world around me. In this blog, I will explore how yoga permeates my being, enhancing my senses, and imbuing each step I take with a distinct aroma and energy. Awakening the Senses: Through regular yoga practice, we learn to be fully present in our bodies, attuning ourselves to the subtle sensations and energies within. As I walk, the practice of pranayama (breath control) accompanies me, infusing each inhalation and exhalation with a heightened awareness. The aroma of the ...

My curiosity of knowing forth dimension?

What is forth dimensions ? The fourth dimension typically refers to the concept of time in the context of space-time, as described in Einstein's theory of relativity. It's used to describe events in a three-dimensional space along with the dimension of time. In physics and mathematics, the fourth dimension can also refer to additional spatial dimensions beyond the three we perceive C an  gravity be the forth dimensions ? Gravity is not considered the fourth dimension itself, but it does interact with the fourth dimension, which is time, in the context of Einstein's theory of general relativity. General relativity describes how gravity arises from the curvature of space-time caused by massive objects. So, while gravity isn't the fourth dimension, it does influence and is influenced by the way the fourth dimension (time) is woven into the fabric of space-time. Can gravity distort time? Yes, gravity can indeed distort time, as predicted by Einstein's theory of genera...

THE UNSEEN TRAGEDY OF 2013

16 June 2013, the havoc of disaster In KEDARNATH    Disasters has always been challenges for the people living in Himalayas.  Cloudbursts , landslides and earthquakes are not rare there.   I was very young during the earthquake of 1999,  but i remember   not living in houses due to fear of earthquakes.  Then their it came with an obnoxious smell, unforgettable and vicious tragedy,  The June disaster.  In a place from were people were supposed to go to heaven.  No one would have imagined the death trap beyond the grandeur of natural beauty.  And it is beautiful and flowering again.  It is never like before again b ecause what we have seen remained in our memories    Even after  7 years  thinking of it is horrifying,  the horror that can change your psychology.   Let me recount my life spent during those days. I decided to pursue my higher education from the HNBGU GARHWAL UNIVERSITY....